अपराध

बड़ी खबर :- मम्मी-पापा मुझे माफ करना, किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रही, सुसाइड नोट छोड़ नहर में कूदी 11वीं की छात्रा

 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- कोतवाली क्षेत्र के रमपुरवा  की रहने वाली एक छात्रा सोमवार को बल्लो व बरवा विद्यपति गांव के पास बड़ी नहर में कूद गई। नहर की पटरी के पास छात्रा का बैग, दुपट्टा, आईडी कार्ड व एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें छात्रा ने लिखा है कि मम्मी-पापा मुझे माफ करना!मैं किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रही! एक साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद प्रेमी उसे छोड़ अब दूसरी शादी करने जा रहा है। जबकि वह मुझसे शादी का वायदा किया था। मेरे साथ संबंध भी बनाया था। मेरी मौत का जिम्मेदार मेरा प्रेमी है। उसने धोखा दिया। उसे छोड़िएगा नहीं। उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाइएगा। यही मेरी अंतिम इच्छा है। छात्रा का सुसाइड नोट मिलने के बाद कोतवाली पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है। अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है।  छात्रा महराजगंज के ही एक इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा की छात्रा थी। सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस छात्रा की तलाश कर रही है। सुसाइड नोट में जिस युवक की बेवफाई का जिक्र छात्रा ने किया है, पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। इस मामले में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि छात्रा का सुसाइड नोट, बैग, आईडी कार्ड मिला है। छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश